हापुड़ में मेरठ रोड पर मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन पर फाटक संख्या-41 पर एक साल से लाइन शिफ्टिंग का कार्य अधर में लटका हुआ है, जो रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य रेलवे विभाग और ऊर्जा निगम के फेर में फंसकर रह गया है। एक साल बीतने के बाद भी अंडरपास खुदाई के दौरान निकली अंडरग्राउंड विद्युत लाइन शिफ्ट नहीं हो सकी है।
रेलवे फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पिछले वर्ष मई माह में मेरठ रोड पर पंचशील कालोनी के निकट स्थित फाटक संख्या-41 पर रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य शुरू किया गया था। मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब तीन माह बाद कार्य शुरू हुआ था।
इस दौरान 132 केवी की अंडरग्राउंड विद्युत लाइन निकल आई, जिस कारण कार्य को अधर में रोक दिया गया। रेलवे ने लाइन शिफ्टिंग सर्वे के लिए ऊर्जा निगम को 60 हजार रुपये भी जमा करा दिए और सर्वे भी पूरा कर लिया गया। लेकिन अभी तक एस्टीमेट तैयार कर रेलवे विभाग को नहीं भेजा जा सका है।
ऊर्जा निगम अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की संबंधित क्षेत्र के अवर अभियंता और एसडीओ द्वारा सर्वे कर लिया गया है। एस्टीमेट तैयार कर जल्द ही रेलवे को भेज दिया जाएगा। स्वीकृति कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा।