हापुड़ में जैसे-जैसे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। लोगों की तकलीफें भी बढ़ रही हैं। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। विशेषकर, आंखों के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। प्रदूषण से आंखें लाल हो रही हैं, इससे होने वाली जलन ने चुभन बढ़ा दी है। सीएचसी व जिला अस्पताल में लोग उपचार कराने पहुंच रहे है।
साल के आखिरी महीनों के आते आते शहरों की हवा बदलने लगती है। हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। ऐसे में दिवाली के बाद आंखों के मरीजों की संख्या अस्पतालों में डेढ़ गुना तक बढ़ गई है। पिछले पांच दिनों में इस प्रकार के करीब पांच सौ मरीज सरकारी अस्पतालों में पहुंचे हैं। प्रदूषण की वजह से आंखों की बीमारियां हो रही हैं। इस मौसम में आंखों की उचित देखभाल जरूरी है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल आनंद ने बताया कि आंखों को बार-बार पूछने के कारण भी संक्रमण बढ़ा है। पहले खुजली की समस्या पैदा होती है। आंखों को मसलने पर चुभन के साथ ही आंखें लाल होने लगती हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी- का कहना है की प्रतिदिन सीएचसी और जिला अस्पताल में जांच कर मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। आंखों के मरीजों के लिए दवा का पूरा स्टॉक है।