जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल संगम इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता 9.11.2024 से 12.11.2024 तक रहेगी, जिसमें फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो और एथलेटिक्स की प्रतियोगिता रहेंगी। प्रथम व द्वितीय दिवस में बास्केटबॉल, फुटबॉल व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कपिल शर्मा इंडस ग्लोबल स्कूल के निर्देशक एवं जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेरा रहे।
प्रतियोगिता में डी०एम गढ़, विकास ग्लोबल, बी०आर इंटरनेशनल, विजडम वुड पब्लिक स्कूल, सेंट एंथोनी स्कूल, बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल, डीपीएस पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों ने प्रतिभाग किया। कपिल शर्मा ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हापुड़ में खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान से लेकर तमाम सुविधाएं मिले तो हापुड़ खेलों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। विजेता रहे हापुड़ की टीमों के कप्तान व पूरी टीम और कोच को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि हापुड़ में बास्केटबॉल, फुटबॉल व एथलेटिक्स को लेकर अच्छा माहौल है और बहुत ही शानदार टूर्नामेंट यहां आयोजित हुआ। इस तरह की व्यवस्थाएं और खेल मैदान पूरे हापुड़ में हो तो खिलाड़ी और भी बेहतर कर सकते हैं।
जेएमएस स्पोर्ट्स निर्देशक दीपांशु गर्ग ने बताया की बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में विजेता जेएमएस वर्ल्ड स्कूल व उपविजेता बलिराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर रहा। बालिका वर्ग में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल विजेता व जसबीर सिंह बास्केटबॉल अकैडमी उपविजेता व एस एस वि इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। फुटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में जेएमएस अकैडमी विजेता व डीएम पब्लिक स्कूल उपविजेता रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में डीएम पब्लिक स्कूल विजय के जेएमएस वर्ल्ड स्कूल उपविजेता रहे।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के निर्देशक आयुष सिंगल व स्कूल सचिव रोहन सिंघल और बिग थिंक पब्लिशिंग हाउस से अनुज ने बच्चों को पुरस्कार ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतियोगिता के निर्णायक विक्रांत, शुभम दीक्षित, दिवाकर, अवनीश, निगम, महेंद्र, परवीन, सचिन, नितिन, सौरभ, तुषार, रितिक रहे। इस प्रतियोगिता में राकेश शर्मा, अमित कुमार, लवलेश सिरोही, रेशम, गीता त्यागी, अमित सिंह व अंकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयुशी, हिमांशु विद्या के द्वारा किया गया।