हापुड़ जिले में अब ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों का सिलसिला शरू होगा। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाएंगे। इस बैठक में विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे। इसके आधार पर ही विकास कार्य होंगे।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जनपद की 273 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाने के लिए डीएम और सीडीओ ने डीपीआरओ को योजना बनाने के निर्देश दिए थे।
डीपीआरओ शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि शासन ने सभी गांवों में खुली बैठक कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत विकास योजना की कार्ययोजना के लिए जन योजना अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पूर्व से निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन प्रति सचिव एक ग्राम पंचायत की प्रथम खुली बैठक/ग्राम सभा की बैठक का आयोजन करेंगे। बैठक में सभी ग्रामवासी व सभी ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।