जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान गढ़ के रेलवे स्टेशन छह एक्सप्रेस के साथ दो पैसेंजर ट्रेनों का पर ठहराव होगा।
गढ़ कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में दूर दराज से श्रद्धालुओं आते है कार्तिक मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गढ़ के रेलवे स्टेशन पर आठ ट्रेनों का ठहराव किया है, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी हो सके।
स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के लिए आते हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 13 से 16 नवंबर तक स्टेशन पर छह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया गया है। जिनमें अवध असम एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसके अलावा दिल्ली से बुलंदशहर को जाने वाली पैसेंजर गाड़ी शटल को भी 13 से 15 नवंबर तक दिल्ली से गढ़ के लिए चलाया जाएगा। इसके अलावा मुरादाबाद से गाजियाबाद तक चलने वाली मीमो ट्रेन को भी इस अवधि में दिल्ली तक चलाया जाएगा।