हापुड़ में महरौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर होने वाले कार्य के चलते अगले दो महीने ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। नौ नवंबर से छह जनवरी के बीच मेगा ब्लॉक के कारण हापुड़ से गुजरने वाली बरेली इंटरसिटी, आलाहजरत, अवध असम, मेमू, सत्याग्रह आदि ट्रेनें बाधित रहेंगी। जिससे दैनिक यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से हर रोज काफी संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं। नौ नवंबर से छह जनवरी के बीच मेगा ब्लॉक के कारण दो महीने गाजियाबाद जाने वाली ट्रेनें बाधित रहेंगी। जिसके चलते रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि प्रभावित तिथि के दौरान ट्रेन सख्या 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 13, 28 नवंबर, 4, 19, 25 दिसंबर व 5 जनवरी को चार घंटे देरी से लालगढ़ से चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 12038 दिल्ली कोटद्वार एक्सप्रेस 14, 29 नवंबर, 05, 20, 26 नवंबर, 6 जनवरी को चार घंटे देरी से दिल्ली से संचालन किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 12037 कोटद्वार दिल्ली एक्सप्रेस का 14, 29 नवंबर, 5, 20, 26 दिसंबर, छह जनवरी को विलंब सेकोटद्वार से संचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 14315 बरेली नई दिल्ली एक्सप्रेस 20,26 दिसंबर, 6 जनवरी को 1.30 घंटे देरी से बरेली से चलेगी। ट्रेन संख्या 14316 नई दिल्ली बरेली एक्सप्रेस का 9, 19, 24 नवंबर को एक घंटे देरी से नई दिल्ली से संचालन किया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनल विहार टर्मिनल से सुल्तानपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 14014 का नौ नवंबर को एक घंटे देरी से आनंद विहार से संचालन किया जाएगा
आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल जाने वाली ट्रेन संख्या 14008 का 19 नवंबर को एक घंटे देरी से संचालन किया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल जाने वाली ट्रेन संख्या 14016 का 24 नवंबर को एक घंटे देरी से संचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04335 मुरादाबाद- गाजियाबाद मैमू 20, 26 दिसंबर, 6 जनवरी को 1.30 घंटे देरी से मुरादाबाद से चलेगी ।