हापुड़ में 1.80 करोड़ से जर्जर सड़कों की मरम्मत होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए सात विकास कार्यों को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। इन कार्यों से हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि 7.42 लाख से ग्राम सालेपुर से कोटला मार्ग की विशेष मरम्मत, 26.52 लाख से नली इंटर कॉलेज से लोधा राजपूत की मंडी मार्ग की विशेष मरम्मत, 19.38 लाख से बड़ौदा सिहानी से सालेपुर मार्ग की विशेष मरम्मत, 36.43 लाख से बाबूगढ़ बीबी नगर रोड पेट्रोल पंप से गढ़ी मार्ग का निर्माण, 58.5 लाख से ग्राम उबारपुर रोड से भटियाना हापुड़ रोड, 26.77 लाख से बागड़पुर में मेन रोड मार्ग की विशेष मरम्मत, 5.31 लाख से एनएच-24 से बागड़पुर मार्ग की विशेष मरम्मत के कार्य को मंजूरी मिली है। जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
सबसे बड़ी राहत बाबूगढ़- बीबीनगर रोड और उबारपुर से भटियाना रोड से गुजरने वाले लोगों को मिलेगी। इन सभी कार्यों की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। इन मार्गों से हर दिन हजारों ग्रामीण गुजरते हैं। यहां तक कि हापुड़ और बुलंदशहर जिले को भी इन गांवों के मार्ग जोड़ते हैं। ऐसे में मार्गों के टूटने होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।