हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेले को भव्य रूप देने के लिए प्रशासन और जिला पंचायत ने पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए फूलों की होली खेली जाएगी। इसके अलावा 600 ड्रोन के शो के जरिए मेला स्थल जगमगाएगा। वहीं, जिला पंचायत द्वारा भजन गायक मैथिली ठाकुर को भी कार्यक्रम में बुलावे का प्रस्ताव भेजा गया है।
कार्तिक मेले को भव्य बनाने के लिए गंगा आरती और शिवभक्ति कार्यक्रम भी होंगे। इससे अलग कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। कई बड़े कवि कार्यक्रम में पहुंचेंगे। हालांकि, सभी कार्यक्रमों को लेकर अभी तारीख तय नहीं हुई है। बृहस्पतिवार तक कार्यक्रमों की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इसके अलावा मेले में दीपदान के साथ साथ मुख्य स्नान के दिन 600 ड्रोन से शो का आयोजन किया जाएगा।
वहीं इनसे मेलास्थल की निगरानी भी की जाएगी। इसको लेकर निजी कंपनी से वार्ता की गई है। मुख्य स्नान घाट के निकट बने वीआईपी घाट पर प्लेटफार्म बनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को एडीएम संदीप कुमार ने संबंधित स्थान का निरीक्षण करते हुए जिला पंचायत अधिकारियों वार्ता भी की।