जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में पबला रोड स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज और परतापुर रोड रेलवे फाटक पर अंडरपास बनेंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। लगभग 16 करोड़ की लागत से बनने वाले अंडरपास का काम कार्यदायी संस्था को छह माह में पूरा करना होगा। इनके बनने से हजारों लोगों को लाभ होगा और जाम के समस्या से निजात मिलेगी।
दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक अधिक व्यस्त रहता है। रोजाना सौ से अधिक ट्रेनों का ट्रैक पर आवागमन होता है। कई बार तो चार से पांच गाड़ियां एक साथ गुजरतीं है, जिसके कारण फाटक लंबे समय तक बंद रहता है। जिसके कारण फाटक के दोनों तरफ कई किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। परतापुर और पबला रोड स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे विभाग ने अंडरपास बनाने का निर्णय लिया है। जिसके बाद हजारों लोगोको जाम के समस्या से मुक्ति मिलेगी।
वहीं, परतापुर और पबला रोड पर अंडरपास की चौड़ाई ठीक ठाक होगी। अंडरपास के बीच डिवाइडर बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी। रेलवे विभाग के कार्य निरीक्षक वीके त्यागी ने बताया कि पबला व परतापुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर जल्द अंडरपास का निर्माण शुरू होगा। विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी हैं। दोनों जगह आठ-आठ करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास बनाए जाएंगे। छह माह के अंदर कार्य पूरा करना होगा।