हापुड़ जिले की चीनी मिलों में बुधवार से पेराई सत्र शुरू होगा। विधि विधान के साथ मिलों में पूजा अर्चना के बाद पेराई शुरू होगी। नए सत्र में किसान गन्ना आपूर्ति कर सकेंगे। इसके तैयारियां पूरी हैं, साथ ही किसानों को समय से भुगतान कराया जाएगा।
जिले के किसानों का गन्ना मुख्यत सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिल पर सप्लाई होता है। चार नवंबर से चीनी मिलों के क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद शुरू हो गई थी। इसी क्रम में बुधवार को दोनों ही मिलों में नए सत्र का शुभारंभ हो जाएगा। पेराई सत्र 2024-25 को लेकर चीनी मिलों ने अपनी तैयारी कर ली है। गन्ना समिति के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि दोनों मिलों में बुधवार से पेराई शुरू हो जाएगी। साथ ही किसानों का भुगतान भी नए सत्र में तेजी पकड़ेगा।