हापुड़ में देव उठान एकादशी 12 नवंबर को है। इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जांगेगे। इसके बाद शादी- ब्याह जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। देव उठान एकादशी पर ही बंपर शादियां हैं। इस दिन जिलेभर के 300 से अधिक मंडपों में शहनाई गूंजेंगी। इसके लिए जिले के सभी मैरिज होम, बैंडबाजे बुक हैं। देव उठान एकादशी पर उत्तरभाद्र नक्षत्र, हर्षण योग के साथ स्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बना रहेगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से चार माह के बाद जागते हैं और सृष्टि का संचालन करते हैं। देव उठान के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरूआत हो जाएगी। नवंबर में विवाह के लिए 11, दिसंबर में आठ शुभ मुहूर्त रहेंगे। जिन परिवारों में शादी होनी है, वह तैयारियों में जुट गए हैं। शादी सीजन को लेकर बाजार भी पूरी तरह तैयार है।
पंडित सतीश शास्त्री ने बताया कि 12 नवंबर से शादी का शुभ मुहूर्त शुरू होगा। नवंबर में शादी का शुभ मुहूर्त 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर को रहेगा। वहीं दिसंबर में 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर रहेगा। देव उठान के दिन जिले में 300 से अधिक मंडप बुक हो चुके हैं। इस बार विवाह सहालग लंबा चलेगा। फरवरी में भी बंपर शादियां हैं।