हापुड़ में देहात थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर में दिवाली की रात तेंदुए के गांव में घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने जांच की। सीसीटीवी की जांच कराई जा रही है।
गांव श्यामपुर में बृहस्पतिवार की रात लोग दिवाली मनाकर घरों में सो गए। देर रात गांव के पूर्व प्रधान रविंद्र चौधरी जाग रहे थे। उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी में देखा तो उनके घर के बाहर से एक तेंदुआ जाता हुआ नजर आया। सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण भी भी मौके पर पहुंचे और थाना हापुड़ देहात पुलिस को सूचना दी गई।
तेंदुआ आने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ तेंदुए की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह वन विभाग के अधिकारियों को भी मामले की सूचना दी गई। प्रभागीय यन अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव का वाहना है कि टीम को भेजकर सीसीटीवी की जांच कराई जा रही है।