हापुड़ जिले में बुधवार को भी धनतेरस की खरीदारी की गई साथ ही छोटी दिवाली मनाई गई। दो दिन बाजारों में रौनक रही और खूब धनवर्षा भी हुई। सराफा, ऑटोमोबाइल, बर्तन, इलेक्ट्रोनिक सामान के साथ साज सज्जा के सामान की भी जमकर खरीदारी हुई। दो दिन में 80 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार होने से बाजार चमक उठा। बुधवार को देर रात तक रंग बिरंगी लाईटों से सजे बाजार खरीदारों से गुलजार रहे।
दिवाली का उल्लास चारों ओर छाया हुआ है। घर-द्वार वंदनवार की खुशबू से महकने लगे हैं। रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा शहर नहाया है। वहीं, शहर से लेकर गांव तक रोशन हो गए हैं। घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया।
इस बार धनतेरस को लेकर भ्रम की स्थिति रही। किसी ने मंगलवार को धनतेरस की खरीदारी कर पूजन किया तो किसी ने बुधवार को खरीदारी की। धनतेरस के दूसरे दिन भी सराफा बाजार, गोल मार्केट, कसेरठ बाजार, वाहन शोरूम, इलेक्ट्रोनिक शोरूमों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। जिले में सबसे अधिक कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ। दो दिन में एक हजार से अधिक वाहन बिके जिससे जिलेभर में करीब 40 करोड़ रुपये का कारोबार का अनुमान है।
वहीं इलेक्ट्रोनिक शोरूमों पर भी फ्रिज, एलईडी, मिक्सी, ग्रिंडर, ओवन आदि इलेक्ट्रोनिक सामान की खरीदारी के लिए बुधवार को भी भीड़ उमड़ी रही। इसके साथ ही कपड़ों की दुकानों पर भी खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही। देर रात तक रंग बिरंगी रोशनी से जगमग बाजार ग्राहकों की चहल पहल से गुलजार रहे। सोने-चांदी की बढ़ी कीमतों के बाद भी सराफा बाजार में खरीदारों की संख्या में कोई कमी नहीं आई। चांदी के सिक्कों के साथ, चांदी के गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा खूब बिकी।