हापुड़ में दिवाली और गोवर्धन के बाद तीन नवंबर को भैयादूज पर्व मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना करेंगी। भाइयों के घर जाने के लिए बहनों को बसों व ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में रोडवेज ने भी बहनों को हर 15 मिनट में बस सेवा देने का निर्णय लिया है।
भैयादूज पर हर साल भारी भीड़ उमड़ती है। इसी भीड़ के चलते हापुड़ रोडवेज डिपो से किठौर, मोदीनगर, स्याना, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के लिए प्रत्येक 15 मिनट में बस का संचालन किया जाएगा और यात्रियों का सफर आसान बनाया जाएगा। वहीं अन्य मार्गों पर भी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि त्योहारी सीजन में सभी चालक-परिचालकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं और सभी बसों का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है। भैयादूज पर बहनों को भाईयों को घर पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए प्रत्येक 15 मिनट में बसों का संचालन किया जाएगा।