हापुड़ में दिवाली का पर्व मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों के लिए निकल रहे है। इसके चलते आने और यहां से जाने वाली बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं बल्कि बसों में सीट हथियाने के लिए भी यात्रियों में खूब धक्का मुक्की हो रही है। अपने घर जाने वाले लोगों की भीड़ बुधवार को ट्रेनों और रोडवेज बसों में देखने को मिली। भीड़ अधिक होने के कारण सीट के लिए मारामारी रही। बसों की कमी के कारण रोडवेज बस स्टैंड पर यात्री काफी देर तक खड़े रहे। मजबूरी में डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा।
दिवाली, गोवधर्न, भैयादूज और छठ पूजा के चलते पिछले कई दिनों से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा बुरा हाल है। सीट न मिलने के कारण स्लीपर कोच में साधारण कोच जैसा हाल है। साधारण कोच में भीड़ अधिक होने के कारण यात्रियों को खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही है। काशी विश्वनाथ, अवध असम, अयोध्या एक्सप्रेस, सत्याग्रह, सद्भावना एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रही।
रोडवेज के अधिकारियों ने लखनऊ, सीतापुर, बरेली, दिल्ली, नोएडा, मोदीनगर, किठौर मार्ग सहित सभी मार्गों पर रोडवेज बसों के फेरे बढ़ा दिए थे। बुधवार को शहर के तहसील चौपला, मेरठ तिराहा, दिल्ली रोड, गढ़ रोड पर जैसे ही बस आकर ठहरती तो बस में सवार होने के लिए धक्कामुक्की शुरू हो जाती। कई बार बसें पीछे से ही भरकर आई तो यात्रियों को खड़े होने की जगह भी नहीं मिल सकी। वहीं भीड़ बढ़ने से डग्गामार वाहनों की भी चांदी रही। रोडवेज बस न मिलने पर लोगों ने डग्गामार वाहनों का सहारा लिया।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि त्योहारों में दिन-रात बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों को सफर में कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी मार्गों पर रोडवेज बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं।