हापुड़। हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज का कड़ा विरोध किया है। जिसके चलते अधिवक्ताओं ने बुधवार को हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा वह आंदोलन का समर्थन करेंगे।
एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद जनपद न्यायालय में न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं के बीच कोई विवाद हो गया था। जिसको दोनों पक्षों द्वारा निस्तारित किया जा सकता था। लेकिन न्यायिक अधिकारी ने पुलिस को कैंपस में बुलाया और अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कराया। जिसका हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता निंदा करते हैं।
जिसके विरोध में बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं का गाजियाबाद बार एसोसिएशन को पूर्ण रूप से समर्थन है।