हापुड़ में डीएम और एसपी ने दीपावली पर्व को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अफसरों के साथ पैदल गश्त किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे।
धनतेरस के चलते बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। अधिक भीड़ को देखते हुए शाम को डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी ज्ञानंजय सिंह ने गोल मार्केट, सराफा बाजार का निरीक्षण किया। डीएम ने रास्तों पर दुकानें न लगाने के निर्देश दिए, वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। सड़कों पर भारी पुलिस बल को देखते हुए लोगों में अफरातफरी की स्थिति रही।
दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।