हापुड़ में मंगलवार को धनतेरस पर शहर के बाजार गुलजार रहे। सुबह से ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। किसी ने सोने-चांदी की खरीदारी की, कोई अपना पसंदीदा वाहन घर लेकर गया। बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ों, सजावट के सामान की खरीदारी की। पंच उत्सव के पहले दिन 35 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान है।
शहर के कसेरठ बाजार, सराफा बाजार, गोल मार्केट, कोठी गेट, चंडी रोड, पक्का बाग, रेलवे रोड, स्वर्ग आश्रम रोड, आवास विकास कालोनी सहित प्रमुख बाजारों में दिनभर खरीदारों की भीड़ लगी रही। कसेरठ बाजार में स्टील, पीतल, तांबे के बर्तनों की खरीदारी की।
डिजाइनर बर्तनों के साथ नए नए डिजाइन के किचन के सामान की मांग अधिक रही। लोगों ने अपनी आवश्यकता और मान्यताओं को लेकर सामानों की खरीददारी की। मुख्य बाजार में रौनक छाई रही।
सोने-चांदी की खरीदारी, लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति की बिक्री हुई। बर्तन दुकान, इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठान, वाहनों के शो-रुम में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। झाडू, पूजा के सामान व अन्य सामानों की बिक्री को लेकर भी लोग बाजार पहुंचे। ग्राहकों की भीड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई।