हापुड़। दिवाली के आसपास प्रदूषण तेजी से बढ़ता है। प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन और खुजली की समस्या होने लगती है। ऐसे में हवा की गुणवत्ता में गिरावट से आंखों में जलन के मरीज बढ़ गए हैं। अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भरमार है। बच्चों में भी इसका असर है, साथ ही मुंह में छाले की समस्या बढ़ी है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल आनंद ने बताया कि चेहरे और आंखों को बार बार हाथ से छूने के कारण भी संक्रमण बढ़ रहा है। शुरूआत में आंखों में खुजली की समस्या होती है। धीरे-धीरे चुभन और फिर पूरी लाल हो जाती है। इसमें कई बार सोकर उठने के बाद नेत्र आसानी से नहीं खुलते हैं।
उन्होंने बताया कि ओपीडी में ऐसे मरीज बढ़े हैं, एक्यूआई का स्तर बढ़ने के कारण भी आंखों में चुभन की समस्या बढ़ी है। फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि बुखार के बाद मुंह में छाले बनने की शिकायत लेकर भी मरीज पहुंच रहे हैं। आवश्यक दवाओं के साथ खान पान में सावधानी बरतने की सलाह भी दी जा रही है।