जनपद हापुड़ के हाफिजपुर रोडरेज में पैट्रोल पंप संचालक प्रभात त्यागी की हत्या के फरार आरोपियों की गिरफ्तार न होने से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को हाफिजपुर थाने का घेराव कर धरना दिया। इस दौरान परिजनों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई।
करीब एक सप्ताह पहले रोडरेज में तगासराय निवासी प्रभात त्यागी की कार से कुचलकर की गई हत्या के मामले में मंगलवार को लोगों का गुस्सा एक बार फिर फूटा। लोग मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों ने थाने का घेराव करते हुए परिसर में ही धरना दिया। हालांकि मौके पर पहुंची सीओ अनीता चौहान ने सख्त कार्यवाही की आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
मोहल्ला तगासराय निवासी पेट्रोल पंप संचालक प्रभात त्यागी उर्फ बब्बू 21 अक्तूबर को अपनी कार से बुलंदशहर रोड पर जा रहे थे। जैसे ही वह बाईपास के पास गोल चक्कर के पास पहुंचे तो एक अन्य कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद वह कार से उतर गए। आरोप है कि इसी बीच कार सवारों ने उन्हें कुचल दिया और बाईपास से गाजियाबाद की तरफ फरार हो गए थे। नोएडा में उपचार के दौरान प्रभात त्यागी की मौत हो गई थी।
इस मामले में मृतक के चचेरे भाई ने आरोपी कार सवारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दो आरोपियों हमजा कुरैशी और मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली थी। मामले में अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर मृतक के परिजन व मोहल्ले के लोग हाफिजपुर थाने पहुंच गए। जहां लोगों ने थाने का घेराव कर धरना दिया।
लोगों का कहना था कि पुलिस ने आरोपी कार मालिक से पूछताछ तक नहीं है। सूचना पर सीओ पिलखुवा अनीता चौहान भी हाफिजपुर थाना पहुंच गई जिन्होंने सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया और लोगों को समझाकर शांत किया।
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धरना देने वालों में विजय त्यागी, ज्ञानेंद्र त्यागी, सुनील त्यागी, विपिन त्यागी, पुष्कर त्यागी, शेखर त्यागी, उमेश त्यागी, अमित आदि थे।