जनपद हापुड़ में वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी से बाहर नहीं निकल रहा है। दशहरे के बाद से लगातार एक्यूआई बढ़ रहा है। अब धुंध और आंखों में जलन से लोगों को परेशानी हो रही है। जिला मुख्यालय पर लगी मशीन में सोमवार को अधिकतम एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 210 अंक दर्ज हुआ है, जो खराब श्रेणी में शामिल है।
हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में परेशानी, बाहर निकलने वाले लोगों को आंखों में जलन महसूस हो रही है। सोमवार को जिला अस्पताल और सीएचसी में करीब 200 मरीज आंखों में जलन के पहुंचे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी इतने ही मरीज पहुंचे हैं। सांस के रोगी अब सुबह और शाम के समय टहलने से भी बच रहे हैं। लोगों को टहलते समय सांस लेने में तकलीफ की समस्या झेलनी पड़ रही है।
वहीं, जनपद का तापमान एक बार फिर बढ़ा है। मौसम में ठंडक होने से लोग बीमारियों की जकड़ में आ रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की सोमवार को वायु प्रदूषण घटा है। पानी के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। खुले में निर्माण सामग्री न ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।