जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में जहरीले सांप के आतंक से ग्रामीणों की दहशत खत्म नहीं हो पा रही है। ग्रामीण लगातार सांप को पकड़वाने की मांग कर रहे है लेकिन, वह पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं, राहत की बात यह है कि ग्रामीण राकेश को सांप के डंसने की पुष्टि नहीं हो सकी है। गांव में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सपा प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
सदरपुर गांव में पिछले आठ दिन से दहशत का प्रयाप्त बन चुका जहरीला सांप वन विभाग और एनजीओ की टीम की पकड़ से दूर है। वहीं राकेश को सांप के डसने की पुष्टि नहीं होने से ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है। वन विभाग और एनजीओ की टीम दिन-रात सांपों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक धामन प्रजाति के सांप ही उनके हाथ लग सके हैं। डसने वाला सांप न पकडऩे जाने से ग्रामीणों का डर बरकरार है।
एसडीएम साक्षी शर्मा- ने बताया की सांप को पकड़ने के लिए दो टीमें लगातार काम कर रही हैं। ग्रामीणों को भी लगातर जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा उनसे अफवाह न फैलाने की भी अपील की गई है। जल्द ही सांप को पकड़ लिया जाएगा।