जनपद हापुड़ में वर्ष 2023 में जिले में पीएनजी की घर-घर आपूर्ति की नई इबारत बनने जा रही है। कनेक्शन की सौगात देने के लिए जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। जिले में हापुड़, पिलखुवा में पीएनजी आपूर्ति के लिए कॉलोनियों को प्रथम चरण के लिए चिंहित किया गया है।
गाजियाबाद से लेकर हापुड़ तक पिछले डेढ़ वर्ष से आईजीएल कंपनी के द्वारा सीएनजी व पीएनजी की हाईवे पर पाइप लाइन बिछाने का निर्माण कार्य निर्माणाधिन कंपनी जीएल द्वारा चल रहा है।
पेट्रोल पंपो पर सीएनजी की आपूर्ति जनवरी माह में हो जाएगी। करोड़ों की लागत से बिछाई जा रही सीएनजी व पीएनजी लाइन बिछाने के दौरान हाईवे पर ट्रेफिक भी प्रभावित हो रहा है। वहीं जिले में हापुड़, पिलखुवा में पीएनजी आपूर्ति के लिए कॉलोनियों को प्रथम चरण के लिए चिंहित किया गया है।
करोड़ों की लगात से डाली जा रही है पाइप लाइन कंपनी के इंजीनियर शांतनु ने बताया कि डोमेस्टिक लाइन व स्टील सीएनजी लाइन बिछाने आदि पर 40 करोड़ का खर्च किया जा रहा है। सीएनजी लाइन 25 किमी. में 4 पेट्रोल पंपो व एक आईजीएल के ट्रांसपोर्टनगर तक डाली जा रही है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड(आईजीएल)-सुमित मैनेजर ने बताया कि पाइप लाइन डाले जाने का कार्य पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहा है। सीएनजी लाइन का कार्य अगले 15 से 20 दिन में पूरा होकर पेट्रोल पंप पर सीएनजी आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।