हापुड़ शहर में आवारा कुत्तों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोई भी ऐसा दिन नहीं जा रहा हैं, जिस दिन शहर के किसी को कुत्ते काटने की घटना सामने नहीं आ रही हो। कसेरठ बाजार स्थित जैन वाली गली में 60 वर्षीय महिला पर आवारा कुत्ता झपट पड़ा। महिला को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लाठी- डंडे लेकर आए लोगों ने किसी तरह कुत्ते को भगाकर बुजुर्ग को बचाया।
दस्तोई रोड निवासी मूर्ति पत्नी भगवत रविवार शाम को बाजार आयी थी। जैन वाली गली के पास आवारा कुत्ते ने मूर्ति देवी पर हमला कर दिया। पैर और हाथ पर कई जगह कुत्ते ने काटकर महिला को घायल कर दिया। परिजन बुजुर्ग महिला को लेकर चले गए। कई इलाकों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग खौफ में हैं। लंबे समय से आवारा कुत्ते शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इस समय शहर के हर बाजार और गली-मोहल्ले में आवारा कुत्ते घूमते दिखाई देते हैं। इनके आतंक से लोग परेशान है।
आवारा कुत्ते आए दिन आक्रामक हो रहे हैं। इसके कारण बच्चे टहलने व खेलने के लिए भी नहीं निकल रहे हैं। कुत्तों को लेकर लोगों में दहशत फैल गई है।नगर पालिका ईओ मनोज सिंह ने बताया कि कुत्तों और बंदरों को पकड़वाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेंगे।