हापुड़। दिवाली का पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण है। दिवाली मनाने को लेकर रविवार को राजमहल बैंक्वेट हाल में पंडितों, ज्योतिषाचार्यों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, सभी कर्मकांडी ब्राह्मणों, मंदिर के पुजारियों की बैठक हुई। बैठक में नौ विद्वानों ने एक नवंबर और दो अन्य विद्वानों ने 31 अक्तूबर को दिवाली मनाने की बात कही। सभी ने बैठक में अलग-अलग तर्क भी रखे। बैठक में अंत में सभी ने एक नवंबर को दिवाली मनाने का निर्णय लिया।
पिछले कई दिनों से शहरवासियों में दिवाली मनाने को लेकर संशय था। इस संशय को खत्म करने के लिए रविवार की शाम को चैंबर ऑफ कामर्स के राजमहल बैंक्वेट हॉल में एक विद्वानों की बैठक बुलाई गई थी। शाम करीब सवा छह बजे बैठक शुरू हुई, जो रात करीब साढ़े आठ बजे तक चली। मंच पर मौजूद विद्वानों ने दिवाली मनाने को लेकर ज्योतिष व शास्त्रों में क्या-क्या कहा गया है, कहां-कहां, कब- कब दिवाली मनाई जा रही है, इसको लेकर अपनी बात रखी। हालांकि, मंच पर अधिकतर मंदिरों के पुजारी मौजूद नहीं थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल और संचालन संजय अग्रवाल ने किया। बैठक में मोहित जैन, सुधीर गुप्ता, महेश तोमर, प्रवीन सेठी, अमित शर्मा,पंडित आदित्य भारद्वाज, तरुण गर्ग, अंकुर कंसल, मनीष मक्खन, मनीष शुक्ला, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।
हरमिलाप मंदिर के पुजारी लवकुश शास्त्री ने मंच पर शास्त्रों की पुस्तक पढ़ी। उन्होंने दिवाली मनाने को लेकर एक श्लोक पढ़ा, इस पर मंच पर मौजूद भारतीय ज्योतिष-कर्मकाण्ड महासभा के सदस्य ओमप्रकाश पोखरियाल ने विरोध किया। इस पर दोनों में श्लोक के अर्थ और अन्य मुद्दों को लेकर बहस हो गई। मंच पर माइक छीनने से लेकर नोकझोंक होने लगी। जिस पर अन्य मौजूद लोगों ने दोनों को शांत कराया।
दिवाली भारत का प्रसिद्ध त्योहार है। इस दिन को पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को आता है, और इस वर्ष दिवाली 1 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी। जिसे दीपों का त्योहार भी कहते हैं. इस दिन मुख्य रूप से भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। यह मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने और अच्छे कर्म करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है, जिससे घर में धन और समृद्धि आती है। दीपक जलाने का विशेष महत्व है, क्योंकि यह अंधकार को दूर कर प्रकाश का प्रतीक होता है।