जनपद हापुड़ के पिलखुवा में हाईवे-9 पर एलिवेटेड के नीचे सडक़ धस जाने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। रोजाना दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जिसको लेकर जनता परेशान है। लोगो ने अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
नगर में इस्कॉन मंदिर के पास सड़क का कुछ हिस्सा जमीन में धंस गया है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। एनएचएआई एवं उसकी कार्यदायी संस्था एप्को चेतक के अधिकारियों सब कुछ जानकर शांत बैठे हैं। जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो सकता हैं।
शुक्रवार को भोलापुरी निवासी बाइक सवार गौरव और दीपक उसमें गिरकर घायल हो गए, तथा उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों एवं चालकों ने एप्को चेतक के अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।