हापुड़ में दिवाली से पहले ही जिले की हवा जहरीली हो गई है। वायु प्रदूषण अधिक बढने की वजह से जिले में दिक्कतें बढने लगी हैं। दिवाली से पहले इस स्थिति को कम करने के लिए दिल्ली के बाद यहां भी ग्रैप के दूसरे चरण को लागू कर दिया गया है। इसके लिए शुक्रवार को इसे लेकर ग्रेटर नोएडा में पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली।
जिले में दिवाली से पहले ही हवा जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने लगा है। जिले में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) तेजी से बढ़ रहा है। जिले में जिसके कारण लोगों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। पिछले कुछ दिनों से जिले का एक्यूआई 300 और 250 के आसपास बना हुआ है। जो बेहद खराब श्रेणी में हैं और बच्चों व बुजुर्गों की सेहत पर प्रभाव डाल रहा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार को जिले की हवा खराब श्रेणी में रही एयर क्वालिटी इंडेक्स 241 दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में भी प्रदूषण का स्तर कम होने की उम्मीद नहीं है। जिसे देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिले में भी ग्रैप-2 की पाबंदी लागू करने का फैसला लिया है। जिसेके लिए प्रशासन ने भी ग्रैप-दो के प्रावधानों को सख्ती से लागू करवाने के लिए कमर कस ली है। इसकी पाबंदियां होने की वजह से अब निर्माण कार्य तथा कूड़े में आग लगाने पर जुर्माना किया जाएगा।
प्रदूषण को लेकर ग्रेटर नोएडा में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु, परिवर्तन विभाग डॉ. अरुण कुमार ने बैठक ली, जिसमें हापुड़ से एसडीएम अंतिम वर्मा ने भाग लिया। नगर पालिकाओं के ईओ के न पहुंचने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की ग्रैप-2 के नियमों के अनुसार कार्य करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा रहा है। इस मामले में ढिलाई बरतने पर लापरवाह विभागों पर कार्यवाही होगी। स्थिति बिगडने पर और पाबंदियां लागू होंगी।