हापुड़ जिले के दस परिषदीय स्कूलों को पीएमश्री योजना में शामिल किया गया है। दो चरणों में इन स्कूलों का कायाकल्प होगा। इन स्कूलों में छात्र स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ेंगे। बच्चों को स्मार्ट कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई का अवसर मिलेगा। खेल किट और अत्याधुनिक लैब की भी सौगात मिलेगी। पीएम श्री योजना के माध्यम से शैक्षणिक अधोसंरचना और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।”
जिले में 498 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों को आधुनिक बनाने का हर संभव प्रयास हो रहा है। जिले में अंग्रेजी माध्यम से इन स्कूलों को संचालित करने का सपना भले ही शत प्रतिशत पूरा नहीं हुआ। लेकिन पीएम श्री योजना में दस स्कूलों का चयन होने से छात्रों को लाभ जरूर मिलेगा।
पीएम श्री योजना में स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। योजना के तहत स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने और बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा। स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में भी कमी लाने की कोशिश की जाएगी। यह स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने में मदद करेंगे। इन स्कूलों में प्रयोगात्मक, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। इनमें स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी।
प्रथम चरण में ट्याला, हिम्मतनगर, हिम्मतपुर, हसुपुर और दूसरे चरण में गढ़ का प्राथमिक स्कूल एक और दो, कंपोजिट विद्यालय लठीरा, अहमदपुर नया गांव, नगर क्षेत्र हापुड़ का इंदिरा गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल, बझैड़ा कला के स्कूल को योजना में शामिल किया गया है।
बीएसए रीतु तोमर- ने बताया की जिले के दस स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल किया गया है। इन स्कूलों में छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। स्कूलों में जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।