हापुड़। सीसीएसयू द्वारा दोबारा से स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं। जिन छात्रों ने दाखिले नहीं लिए हैं, उन छात्रों को सीसीएसयू ने अंतिम मौका दिया है।
प्रवेश से वंचित छात्र 18 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, 19 सितंबर के बाद छात्र अपने लॉगइन से ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे, जिनके जरिए किसी भी ऐसे कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे जहां सीटें बची हुई हैं।
एडेड कॉलेज छात्रों की पहली पसंद बने हुए हैं, जबकि सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में 30 फीसदी सीटें भी नहीं भर सकी हैं। एडेड कॉलेजों में पहली ओपन मेरिट जारी होने के बाद से 70 से 80 फीसदी सीटें फुल हो गई हैं।
कम अंक वाले छात्रों का दाखिला एडेड कॉलेजों में होना मुश्किल है। ऐसे में छात्र सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की ओर रुख कर रहे थे। लेकिन सीसीएसयू द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं खोले जाने के कारण प्रवेश नहीं ले सके।
अब सीसीएसयू ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू की है। 18 सितंबर तक 1 सीसीएसयू की वेबसाइट पर छात्र रजिस्ट्रेशन – कर सकेंगे। 19 सितंबर से खाली ऑफर लेटर डाउनलोड किए जाएंगे।
ऑफर लेटर कई कॉलेजों में जमा किए जा सकते हैं। जहां भी सीटों के सापेक्ष मेरिट में नंबर आ जाएगा वहां पर दाखिला लिया जा सकता है। पोर्टल बंद होने के बाद किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया जा सकेगा।