जनपद हापुड़ के पिलखुवा प्रथम बिजली घर के रामलीला फीडर पर लाइन की मरम्मत कार्य होने के कारण आज दो घंटे दोपहर दो से शाम चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र पिलखुवा प्रथम के रामलीला फीडर पर मरम्मत कार्य किया जाना है। जिसके चलते मोहस्ता रजनी विहार, आर्यनगर, सर्वोदय नगर, किशन गंज, गांधी बाजार, बजरंगपुरी, मठमलियान, छिपवाड़ा, बीच पट्टी समेत अन्य जगह की आपूर्ति दोपहर दो से शाम चार बजे तक बंद रहेगी।