हापुड़ में दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में गंभीर और असाध्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण शुरू हो गया है। 50 बेड का यह वार्ड जल्द ही तैयार हो जाएगा। आधुनिक मशीन, वेंटिलेटर समेत विशेषज्ञ स्टाफ की व्यवस्था होगी।
जिले में अब तक मरीजों को सामान्य इलाज ही मिल पाता है। सड़क हादसों या अन्य कारणों से गंभीर मरीजों को उपचार के लिए दूसरे जनपदों की दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसे में समय से इलाज न मिल पाने से मरीजों की जान तक चली जाती है। इस समस्या से निजात दिलाने को जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण शुरू हो गया है।
इसके बनने से मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ जाएंगी। वहां मरीजों को रेड व यलो जोन में बांटकर इलाज होगा। जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत कुशल स्टाफ मरीजों की देखभाल करेंगे।
सीएमएस डॉ. प्रदीप मित्तल- ने बताया की जिला अस्पताल में 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था इस साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा कर लेगी।