हापुड़ के शहरवासियों को राहत देने के लिए सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए करीब 2.74 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले गए हैं। नगर पालिका द्वारा 12 मोहल्लों में सड़कों व नालियों का निर्माण होगा।
शनिवार को टेंडर खोले जाएंगे। इसके बाद करीब 10 दिन में टेंडर संबंधी प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके बाद नवंबर में निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। इन निर्माण कार्यों में 9.44 लाख रुपये से वार्ड 25 के मोहल्ला तगासराय, 36.43 लाख से आवास विकास कालोनी में नाली या इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण, 16.90 लाख रुपये से वार्ड 27 के मोहल्ला गूली पर किला कोना में, 18.74 लाख से वार्ड संख्या 27 के मोहल्ला किला कोना में रहीशु के मकान से बाबू मलिक के मकान तक नाली व सीसी सड़क का निर्माण होगा।
इसके अलावा 6.58 लाख से मोहल्लाभंड्डापट्टी में मरकज मस्जिद के बरावर में इस्लाम के मकान से लालू के मकान तक व अन्य, 8.61 लाख से डाइट परिसर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पीछे से कोठी गेट रोड तक नाली, 18.43 लाख से मोहल्ला देवलोक कालोनी में कृष्णा यादव के मकान से शांति निकेतन स्कूल तक, 35.08 लाख से मोतो कालोनी में इरफान के मकान से अब्बू अकर मस्जिद तक, 39.02 लाख से मोती कालोनी में असरफ के मकान से नासिर व दीने मोहम्मद मस्जिद तक सड़क व नाले का निर्माण कराया जाएगा।
नगर पालिका ईओ मनोज कुमार ने बताया कि निर्माण कार्यों के लिए टेंडर निकाले गए हैं। सड़कें व नालियां बनाई जाएंगी। शहरवासियों को राहत मिलेगी।