हापुड़ में त्योहारों के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ेगी। यात्री ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा नहीं कर सकेंगे। इसके लिए आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चैकिंग अभियान चलाकर यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है और यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है।
दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे के नियमों के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर सख्त पाबंदी है। ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ ही जहरखुरानी के गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और यात्रियों का सामान गायब कर देते हैं। आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है।
आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव का कहना है कि त्योहार के सीजन में घर लौटने के लिए यात्रियों की भीड़ रहती है। ऐसे में यात्रियों को ज्वलनशील पदार्थों के साथ यात्रा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।