हापुड़ में धनतेरस को लेकर बाजार तैयार होने लगे हैं। सराफा, बर्तन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, कपड़े आदि की जमकर खरीदारी होगी। जिलेभर में इस बार धनतेरस पर 40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।
29 अक्तूबर को धनतेरस के साथ पंच दीपोत्सव की शुरूआत हो जाएगी। इस दिन बाज़ारों में खास तैयारी की जाती है और व्यापारी अपनी दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाते हैं। बर्तनों से लेकर ज्वेलरी की दुकानों तक हर जगह रौनक रहती है। धनतेरस पर बर्तनों की खरीद के साथ सोने-चांदी, वाहनों की खरीदारी के लिए सबसे अधिक भीड़ उमड़ेगी। शहर के कसेरठ बाजार के साथ जगह-जगह बर्तनों की दुकानें सजकर तैयार हो चुकी हैं।
सोने, चांदी के दामों में बढ़ोतरी के बाद भी लोग पुरानी परंपराओं को ध्यान में रखते हुए इनकी खरीदारी करेंगे। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी दो पहिया और कार खरीदने के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग करा दी है, जो धनतेरस पर वाहनों की डिलीवरी लेंगे। वही कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान भी खरीदेंगे।