जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत भूमिगत केबल बदलने का कार्य चल रहा है। जिसके चलते आज दो घंटे कई जगह आपूर्ति 11 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत भूमिगत केबल बदलने का काम चल रहा है। बुधवार को पिलखुवा प्रथम, द्वितीय और टेक्सटाइल सेंटर के बिजलीघरों के अंतर्गत केबल बदलने का काम किया जाएगा।
इसी के चलते टेक्सटाइल बिजलीघर के फीडर एचपीडीए प्रथम, द्वितीय, सरस्वती मेडिकल कॉलेज और गोपाल जी के अलावा मोहल्ला बजरंगपुरी, शैलेष फार्म, अचपलगढ़ी, मोहननगर, आर्यनगर, सर्वोदयनगर, गांधी बाजार, बीच पट्टी, जवाहर बाजार, मठमलियान, छीपीवाड़ा, भिक्कनपुरा, भोलापुरी, इस्लामनगर, राधास्वामी गली, शिवाजीनगर, गंज छिद्दापुरी, साकेत, मंडी, नौरंगपुरी, अशोकनगर, मालीवाड़ा, डूहरी, नयागांव अहमदपुर, कमालपुर, हिम्मतनगर देहपा, आजमपुर की आपूर्ति 11 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी।