जनपद हापुड़ के सिंभावली में गांव नंयाबास के पास नहर पटरी पर सोमवार को गोवंशों के अवशेष पड़े मिले। जिन्हें देखकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। उन्न्होंने जल्द से जल्द जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
सोमवार दोपहर ग्रामीणों को नहर पटरी के निकट गोवंशीय पशु के अवशेष पड़े दिखाई दिए, जिन्हें कुत्ते नोच रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नमूने लेने के बाद अवशेषों को वहीं गड्ढा खोदवा कर दबवा दिया। गोवंश के अवशेष मिलने से लोगों में नाराजगी है। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
संदीप सांगवन का कहना है कि रविवार को भी इस जगह के आसपास कार में मांस और अवशेष मिले थे। वहीं दूसरे दिन लगातार गोवंश के अवशेष मिलना अच्छा संकेत नहीं है। सीओ वरुरूण मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कर निश्चित ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।