जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में 24 अक्तूबर को जिलाधिकारी गंगा पूजन कर सकती हैं। इसके बाद समीक्षा बैठक भी होगी, जिसमें मेले से जुड़े जिला स्तर के सभी अधिकारी भाग लेंगे। जिला पंचायत विभाग ने इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र भेज दिया है। हालांकि अभी जिलाधिकारी की अनुमति नहीं मिली है। जिला पंचायत के अधिकारी इसी तीथि के अनुसार मेले की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस पौराणिक और ऐतिहासिक मेले को शानदार और सकुशल तरीके से संपन्न कराना है।
कार्तिक पूर्णिमा मेले की युद्ध तैयारियां स्तर पर चल रही है। कार्तिक पूर्णिमा मेले में 15 नवंबर को मुख्य स्नान होगा। 14 नवंबर की संध्याकाल में यहां पर प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा के तहत दिवंगतों की आत्मशांति के लिए दीपदान किया जाएगा। मेले में सबसे पहला स्नान छठ पूजन से शुरू होगा। मेला स्थल पर सभी तैयारियों को लेकर तेजी से काम चल रहा है।
ऊर्जा निगम, टीन शेड व अन्य ठेकेदारों ने अपना काम शुरू कर दिया है। वहीं, 24 अक्तूबर को गंगा पूजन हो सकता है, इसके लिए जिला पंचायत की तरफ से पत्राचार कर दिया गया हैं। गंगा पूजन के बाद मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक की जाएगी, जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों से उनकी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली जाएगी। वहीं, मेला स्थल पर सोमवार की सुबह अस्थायी सड़कों का कार्य होता रहा। आने वाले दिनों में पशुओं के मेले में भी अस्थायी सड़कों का काम शुरू हो जाएगा।
जिला पंचायत एएमओ आरती मिश्रा- ने बताया की मेला स्थल पर तैयारी चल रही है, मेले पर पूजन के लिए 24 तारीख निर्धारित की गई है। अभी डीएम कार्यालय से अभी अनुमति नहीं मिल सकी है, पूजन की तैयारी की जा रही है।