हापुड़। जिले को सीधा मुंबई से जोड़ने के लिए लालकुआं से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल जाने वाली ट्रेन का संचालन सोमवार से शुरू हो गया। ट्रेन में मुंबई, कोटा, संवाई माधापुर, मथुरा के लिए 17 यात्री आरक्षित कोच में सवार हुए। वहीं दिल्ली, गाजियाबाद के लिए भी कई यात्री साधारण कोच में रवाना हुए।
लालकुआं से चलकर बांद्रा टर्मिनल जाने वाली 22544 लालकुआ-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा होते हुए छह मिनट देरी से सुबह 11.37 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में यात्रा के लिए लोगों ने पहले से ही रिजर्वेशन करा लिया था। इसमें यात्री मुंबई के लिए सफर कर अपनी मंजिल पर पहुंचेगे।
ट्रेन का संचालन शुरू होने से गाजियाबाद, दिल्ली के साथ मथुरा जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। पिछले कई वर्षों से मथुरा तक सीधे ट्रेन के संचालन की मांग उठ रही थी। वहीं सुबह 10 बजे के बाद दोपहर 2 बजे तक दिल्ली दिशा में किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा था। मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी और मुंबई तक की राह आसान होगी।