हापुड़ में आगामी त्योहारों में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए ऊर्जा निगम द्वारा 15 नवंबर तक अनुरक्षण माह चलाया जाएगा। इस दौरान ट्रांसफार्मरों की खराब स्थिति, जर्जर तार और बिजली के खंभों सहित तकनीकी कमियों को दूर किया जाएगा। इस कार्य का निरीक्षण एमडी कार्यालय के अधिकारी करेंगे। जिसकी रिपोर्ट एमडी और चेयरमैन को भेजी जाएगी।
अनुरक्षण माह के तहत निरीक्षण किया जा रहा है। यह अभियान 15 अक्तूबर से शुरू हुआ है। इसके लिए जिले के प्रत्येक बिजलीघर पर अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि, पश्चिमांचल डिस्कॉम के समस्त 14 जनपदों में अनुरक्षण माह के कार्यों के निरीक्षण के लिए 59 उच्च अधिकारियों को नामित किया गया है। यह नामित अधिकारी भ्रमण कर अनुरक्षण कार्यों का ‘निरीक्षण व निगरानी कर रहे हैं।
इसके अलावा प्रोटेक्शन सिस्टम, जर्जर तार, बिजली के खंभे, जंपर आदि से संबंधित तकनीकी कमियों को दूर किया जा रहा है। एमडी ने निर्देश दिए हैं कि 33 केवी उपकेंद्रों का अनुरक्षण, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की प्रिवेंटिव मेंटीनेंस, प्रोटेक्शन सिस्टम आदि की जांच में लापरवाही पर कार्यवाही होगी।
जिले के करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं से बकाया वसली भी होगी। इन पर ऊर्जा निगम का 100 करोड़ से अधिक का बकाया है। इसके अलावा बिजनेस प्लान 2023- 24, 2024-25 के कार्यों को भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया की अनुरक्षण माह के तहत निरीक्षण किया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट उच्चअधिकारियों को दे रहे हैं। एमडी कार्यालय से आकर भी टीम निरीक्षण करेगी। इसके लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई है।