हापुड़। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा पर जाने वालों को बड़ी राहत दी है। हज यात्रा पर जाने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 170 हज यात्रियों को चयनित किया गया है। चयनित लोग को 21 अक्तूबर तक प्रथम किश्त जमा करनी होगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता ने बताया कि हज यात्रा-2025 पर जाने के लिए जिले से 170 हज यात्रियों का चयन हुआ है। इन सभी यात्रियों को 21 अक्तूबर तक प्रथम किस्त के रूप में 1 लाख 30 हजार 300 रुपये हज कमेटी ऑफ इंडिया की साइट पर जमा करने होंगे। ऑनलाइन वेबसाइट और हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से भी पैसा जमा कर सकते हैं। यह धनराशि स्टेट बैंक और यूनियन बैंक में जमा की जा सकती है।
धनराशि जमा करने के बाद पे-इन-स्लिप/ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एंड फिटनेस सर्टिफिकेट, अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की छाया प्रति राज्य हज समिति कार्यालय पर डाक या दस्ती 23 अक्तूबर तक जमा करनी होगी।