हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान अलीनगर निवासी विवाहिता को कम दहेज का ताना देकर ससुराल वालों ने जमकर पीटा। इतना ही नहीं पति ने पीड़िता को तलाक भी दे दिया। वहीं, ससुराल पहुंचे मायके वालों से अभद्रता कर घर से भगा दिया। एसपी के आदेश पर पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज।
मोहल्ला निवासी अफसाना उर्फ अफसार ने बताया कि नौ मई 2020 को उसकी शादी इकराम उर्फ बल्लू निवासी कांशीराम आवास योजना जिला बुलंदशहर के साथ हुई थी। उसके मायके वालों ने शादी में लगभग आठ लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति इकराम उर्फ बल्लू, सास भूरी, ससुर इरफान व ननद शब्बो कम दहेज का ताना देने लगे, दहेज को लेकर उत्पीड़न कर उसके साथ मारपीट करने लगे।
हालांकि इसी दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया। नौ अक्तूबर की सुबह पति ने अपने माता पिता व बहन के बहकावे में आकर उसे तलाक दे दिया। उसने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी। सूचना पर ससुराल पहुंचे मायके वाले उसे अपने साथ ले आए। इसके बाद परिजन अपने साथ गणमान्य लोगों को लेकर तलाक का विरोध करने व समझाने उसकी ससुराल पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने अभद्रता कर उसके परिजनों को ससुराल से निकाल दिया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर पति समेत चार लोगों पर दहेज के लिए पिटाई करने, तलाक देने व गाली गलौज करने की धारा 85, 115(2), 352, 3 व 4 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही होगी।