हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान में बाइक खड़ी करने के विवाद मे दो पक्षों की महिलाएं आमने-सामने आ गई, महिलाओं के बीच मारपीट व पथराव हो गया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की छह महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग में कार्यवाही की है।
बुधवार की देर शाम मोहल्ला कोटला मेवातियान में बाइक खड़ी करने के विवाद में दो पक्षों की महिलाएं आमने-सामने आ गई। इस दौरान महिलाएं आपस में भिड़ गई। दोनों पक्षों की महिलाओं में मारपीट हो गई। पथराव भी हुआ। हालांकि मारपीट व पथराव में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
झगड़े की सूचना पर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, सिकंदरगेट चौकी प्रभारी विवेक चौहान व जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस के सामने दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में झगड़ रही थीं। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की छह महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की है।