हापुड़ नगर पालिका द्वारा 38.84 लाख से स्वर्ग आश्रम रोड स्थित मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। वहीं, मोदीनगर रोड पर ब्लॉक कार्यालय के सामने काशीराम चौक निर्माण एवं सुंदरीकरण कराया जाएगा। इस पर करीब 39.70 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए पालिका नैं टेंडर निकाल दिए हैं।
स्वर्ग आश्रम रोड पर चौराखी मंदिर में मुक्ति धाम बना हुआ है। पूर्व में पालिकाध्यक्ष मालती भारती और पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने भी यहां पर विकास कार्य कराए थे। अब वार्ड संख्या 37 के इस मुक्तिधाम में मुक्ति स्थल पर छत डालने एवं जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। इसलिए यहां पर 39.84 लाख से चहारदीवारी कराई जाएगी।
वहीं, 39.70 लाख से वार्ड संख्या छह में ब्लॉक कार्यालय के सामने काशीराम चौक का निर्माण एवं सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। सुभाष नगर में जरौठी मार्ग पर सिविल कोर्ट के सरकारी आवासों के पास पालिका द्वारा खाली कराई गई भूमि की चहारदिवारी कराई जाएगी।
ईओ मनोज कुमार का कहना है कि – मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार और काशीराम चौक बनाने के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही इसी माह कार्य शुरू करा दिया जाएगा।