हापुड़ में विकास प्राधिकरणों के 50 साल पूरे होने पर आनंद विहार आवासीय योजना के एच ब्लॉक में ड्राइव इन सिनेमा फेस्टिवल और कार्यशाला का बृहस्पतिवार को शुभारंभ हुआ। ड्राइव इन सिनेमा में लोगों को पहले दिन उरी फिल्म दिखाई। वहीं, शुक्रवार (आज) को फिल्म केसरी दिखाई जाएगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, विधायक धर्मेश सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी ज्ञानंजय सिंह, वीसी डॉ. नितिन गौड, सीडीओ हिमांशु गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ऐसे ओपन थिएटर में एक बड़ी सी स्क्रीन होती है। जिस पर चलने वाली फिल्म को कार में बैठकर अपनी सुविधा के हिसाब से देख सकते हैं। आवाज के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल होता है या एक्सटर्नल स्पीकर लगे होते हैं।
प्राधिकरण के वीसी डॉ. नितिन गौड ने बताया कि ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट में लोगों ने गाड़ी में बैठकर फिल्म का आनंद लिया। लोगों को ओपन एरिया में थिएटर जैसा माहौल देने के लिए बड़ी स्क्रीन और हाईटेक साउंड भी लगाए गए। उद्यमियों ने 65 उत्पादों के स्टॉल के माध्यम से जिले के विकास व आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई।
मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि प्राधिकरण में जो भी शासन से बजट उपलब्ध कराया जा रहा है, उसको जनपद के विकास में खर्च किया गया है। डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण ने जो योजनाएं संचालित की हैं, उसमें जनपद के विकास को ध्यान में रखा गया है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष राकेश बजरंगी, एडीएम संदीप कुमार, अशोक पाल, महेश अग्रवाल, मुनेश त्यागी आदि थे।