जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी युवक ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। उसके बाद शादी करने से इन्कार कर दिया। वहीं किशोरी को बरामद कर लिया गया है, जो बयान दिए जाएंगे उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
नगर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसकी 17 वर्ष की बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। अब आरोपी ने उसकी बेटी से शादी करने से इन्कार कर दिया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि व्यक्ति ने कोतवाली में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोरी को बरामद कर लिया गया है, जो बयान दिए जाएंगे उसके बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।