जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट के पास आलू से भरे मिनी ट्रक को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। चालक और मंडी चौकीदार की सूझबूझ से घटना होने से बच गई। मिनी ट्रक मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी है।
संभल जनपद के हैबतपुर गांव निवासी फरमान ने बताया मंगलवार की रात को उसके मिनी ट्रक में आलू भरकर संभल से गुरुग्राम के लिए जा रहा था। जैसे ही मिनी ट्रक गढ़ कोतवाली क्षेत्र में ब्रजघाट के निकट पहुंचा, तो वहां से बाइक सवार बदमाश उसके पीछे लग गए। जिन्होंने टोल प्लाजा के पास गाड़ी रोक कर चालक के साथ अभद्रता की।
चालक को आतंकित कर आरोपी मिनी ट्रक को हाईवे किनारे सब्जी मंडी के पास ले गए। जहां आरोपियों ने चालक का मोबाइल फोन छीन लिया। करीब एक घंटे तक बदमाश वहां रहे, लेकिन इसी दौरान मंडी चौकीदार भी मौके पर पहुंच गया। जिसे देखकर चालक ने भी शोर मचाया। शोर मचाने पर बदमाश मोबाइल फोन भी वहीं फेंक कर भाग गए।
जिसके बाद चालक ने फोन पर उसे घटना की जानकारी दी। चालक और मंडी चौकीदार की सूझबूझ से घटना होने से बच गई। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। यदि शिकायत की गई है, तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।