हापुड़ में ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन में रेलवे मोबाइल एप से स्वयं टिकट बनाने के लिए बढ़ावा दे रहा है। ताकि यात्रियों को टिकट बनाने में आसानी रहे। इसके लिए जिओ फेंसिंग दूरी सीमा को भी हटा दिया गया है। मोबाइल एप की मदद से क्यूआर कोड स्कैन कर यात्री स्वयं अपना अनारक्षित टिकट बना सकेंगे, जिससे उन्हें टिकट काउंटर पर लाईन में नहीं लगना पड़ेगा।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन कर प्लेटफार्म की निर्धारित दूरी पर यात्री खुद ही अपना टिकट बना रहे हैं। लेकिन अब रेलवे ने जिओ फेसिंग की दूरी सीमा को भी हटा दिया गया है। अब प्लेटफार्म पर कोड को स्कैन भी क्यूआर कोड कर अपने गंतव्य स्टेशन के नाम का चयन कर ऑनलाइन माध्यम से ही टिकट का भुगतान किया जा सकेगा।
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि यात्री अपने स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड कर जरूरी जानकारी भरकर ओटीपी के माध्यम से साइन अप कर अनारक्षित टिकट स्वयं बना सकेंगे।