हापुड़ में लगातार तीन दिनों की छुट्टी के बाद खुली बैंकों में सोमवार सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लग गई। बैंक खुलने पर बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान काउंटर पर कतार लगने के बाद ग्राहकों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
11 अक्तूबर को महानवमी, 12 अक्तूबर को दशहरा और 13 अक्तूबर को रविवार के चलते लगातार तीन दिनों तक बैंकों का अवकाश रहा। ऐसे में सोमवार को तीन दिनों की छुट्टी के चलते सभी बैंकों में लाइनें लंबी लगी गई। बैंक खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बैक खुलने पर गढ़ रोड स्थित पीएनबी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ इंडिया, रेलवे रोड के एचडीएफसी, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, यूको बैंक सहित अधिकतर बैंकों में लेनदेन के लिए ग्राहकों की कतार लगी रही। बैंक संबंधित कार्य निपटाने के लिए ग्राहकों को इंतजार करना पड़ा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि अवकाश के बाद बैंक खुलने के कारण भीड़ उमड़ी थी। लेकिन दोपहर तक स्थिति सामान्य हो गई।