नए साल को लेकर शहर के सभी रेस्टोरेंट व होटलों को सजाने की तैयारी तेज
जनपद हापुड़ में साल 2022 खत्म होने में अब एक दिन ही बचा है। नए साल के स्वागत में शहर के नामचीन होटल व रेस्टोरेंट तैयारी में जुट गए है।
किसी ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ दूर किसी खास जगह पर जश्न मनाने की प्लानिंग की है, तो कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अपने शहर को चुन रहा है।
शहर के सभी होटलों को खूबसूरत ढंग से सजाया जाएगा। इस बार मंशा मुंबई, दिल्ली की तर्ज पर यहां भी रंगारंग महफिल सजे। इसके लिए रेस्टोरेंट व होटल संचालक म्युजिकल नाइट में कई प्रसिद्ध कलाकारों को अपना जलवा बिखरने के लिए आंमन्त्रित कर रहे है।
ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सकें। इसके अलावा रेस्टोरेंट में सेल्फी प्वाइंट, फूलों व गुब्बारों की डेकोरेशन कराने के अलावा नए साल के स्पेशन डिनर की तैयारी कर रहे है।
कई होटल और रेस्टोरेंट संचालक आए ग्राहकों को डिनर से पहले गुलाब का फूल देकर स्वागत करेंगे। नव विवाहित जोड़ों को सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा। हर कोई ग्राहकों को लुभाने की व्यवस्था में जुटा है।
डी वेलनटिनो रेस्टोरेंट-विधु अग्रवाल ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हर कोई खास जगह की तलाश कर रहा है। इसलिए अपने शहर में लोगों को दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर 31 दिसंबर की रात सेलिब्रेशन करने का मौका मिलेगा। इसके लिए म्यूजिकल नाइट व स्पेशन डिनर की व्यवस्था की गई है।
होटल आरके प्लाजा-अमित शर्मा टोनी ने बताया कि 31 दिसबंर की रात स्पेशल बनाने की तैयारी है। होटल में चाईनीज बुफे, नॉर्थ इंडियन व्यंजन और म्यूजिकल नाइट की व्यवस्था की है। कपल को यहां परफॉरमेंस करने का मौका भी दिया जाएगा। विजेता कपल्स को उपहार भी दिए जाएंगे।