हापुड़ में रिश्वतखोरी के मामले में शासन ने नगर पालिका के आरोपी जलकल विभाग के अवर अभियंता कुंवरपाल को निलंबित कर दिया है। बिलों के सत्यापन के नाम पर जेई द्वारा रिश्वत मांगने पर ठेकेदार ने उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) मेरठ की टीम से शिकायत की थी। सात सितंबर को विजिलेंस की टीम ने नगर पालिका स्थित आवास से जेई को 2.30 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। तभी से आरोपी जेल में भी बंद है।
नगर पालिका के नलकूप संचालन के बिलों का सत्यापन करने के नाम पर आरोपी जेई को सात सितंबर को रिश्वत के साथ पकड़ा गया था। बिलों के सत्यापन के नाम पर जेई द्वारा ठेकेदार का उत्पीड़न कर रिश्वत मांगी जा रही थी। इस मामले में ठेकेदार ने उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) मेरठ की टीम से शिकायत की थी। सात सितंबर को विजिलेंस की टीम ने एसपी इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कुंवरपाल को दबोचा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद नगर पालिका के ईओ मनोज कुमार ने शासन को पूरे मामले की लिखित में जानकारी दी। इसके बाद शासन ने मामले में कार्यवाही की है।
ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार- ने बताया की जेई कुंवरपाल को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। शासन को अवगत कराया गया था। अब शासन ने कार्यवाही करते हुए जेई को निलंबित कर दिया है।